-->
Flat में रह रही महिला को भारी पड़ा Heater चलाना

Flat में रह रही महिला को भारी पड़ा Heater चलाना


 लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक भंडारण के पद पर तैनात डॉ. रंजना शर्मा (59) का संदिग्ध हालात में अधजला शव पड़ा मिला। रविवार रात पुलिस फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना पर मौके पहुंची थी। उनका एक पैर हीटर पर था। अनुमान लगाया जा रहा है कि हीटर से जलने से उनकी मौत हो गई। इसकी सोमवार को हुए पोस्टमार्टम में भी पुष्टि हुई।

फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी सूचना, घर पर रहती थी अकेले

महानगर इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मूल रूप से एटा निवासी डॉ. रंजना यहां फ्लैट में अकेले रहती थीं। रविवार को फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसियों ने सूचना दी। पुलिस टीम ने अंदर से बंद फ्लैट के दरवाजे को तोड़ा। कमरे में उनका अधजला हालत में शव पड़ा था। इसकी सूचना राजाजीपुरम निवासी रिश्तेदार पंकज पाठक और भाई डॉ. मनोज शर्मा को दी गई। भाई मनोज के मुताबिक, उनकी 11 जनवरी को आखिरी बार रंजना से बात हुई थी। पोस्टमार्टम में जलने से मौत होना आया है। परिजनों ने भी कोई आरोप नहीं लगाया है। अभी तक की जांच में आया है कि हीटर की चपेट में आने से हादसा हुआ है।

2023 में होना था रिटायर, दो महीने से नहीं जा रही थी ऑफिस

पुलिस के मुताबिक, डॉ. रंजना शर्मा 28 दिसंबर से ऑफिस नहीं जा रही थीं। विभागीय लोगों का कहना है कि 2023 में उनका रिटायरमेंट है। इसके चलते बकाया छुट्टी और कोराना को देखते हुए ऑफिस नहीं आ रही थी। आस-पड़ोस के लोगों का कहना है कि 15 दिन से डॉ. रंजना फ्लैट के बाहर नहीं दिख रही थीं। मामले की जांच की जा रही है। यदि परिजन तहरीर या आरोप लगाते हैं, तो मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पति से तलाक के बाद यहां वह अकेले रहती थी।

0 Response to "Flat में रह रही महिला को भारी पड़ा Heater चलाना"

Post a Comment