-->
87 साल की महिला भी सुरक्षित नहीं

87 साल की महिला भी सुरक्षित नहीं


 नई दिल्ली: राजधानी में शय्याग्रस्त 87 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया है कि घर में घुस आए एक व्यक्ति ने उसका यौन उत्पीड़न (87 Year Old Woman Raped in Delhi) किया। हमला करने के बाद मोबाइल लेकर फरार हो गया। पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार वारदात रविवार रात को हुई, जब वृद्धा की बेटी (65) अपनी एक मित्र (Delhi Crime News) से मिलने बाहर गई थी। मामले की जांच के लिए एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) भी गठित की गई है।

अधिकारियों ने बताया यौन हमला और चोरी समेत भारतीय दंड संह‍िता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। वृद्धा के परिवार के सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने कार्रवाई में देर की और उनकी शिकायत नहीं ली। अधिकारियों ने आरोप से इनकार करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई।

दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए परिवार के एक करीबी दोस्त ने ट्वीट किया, ‘कल दिल्ली के तिलक नगर में बिस्तर पर पड़ीं दोस्त की 87 साल की दादी के साथ बलात्कार किया गया। वह घायल भी हैं। दिल्ली पुलिस का रवैया सहयोगात्मक नहीं था और वह प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर रही थी।’

पुलिस ने कहा कि रविवार रात को बस चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी और उसके आधार पर तिलक नगर थने में ‘त्वरित’ मामला दर्ज किया गया। उसने कहा कि सोमवार को शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उनका यौन उत्पीड़न किया गया, तब उससे जुड़ी धारा मामले में जोड़ी गई।

पुलिस का कहना है कि परिवार के सदस्यों के अनुसार घर में आरोपी के घुस आने पर बुजुर्ग महिला ने उससे सवाल किया तो उसने अपने को गैस एजेंसी का आदमी बताते हुए कहा कि उसे काम के लिए बुलाया गया था। परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वृद्धा को उस व्यक्ति की हरकत पर संदेह हुआ और उसने शोर मचाने की कोशिश की तब, आरोपी ने उस पर हमला किया, उसका यौन उत्पीड़न किया और मोबाइल लेकर फरार हो गया। इस बीच दिल्‍ली पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि मामले की जांच के लिए उसने एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की है।

0 Response to "87 साल की महिला भी सुरक्षित नहीं"

Post a Comment