-->
लखनऊ से आई इस ख़ौफ़नाक खबर ने सबको रोने पर किया मजबूर

लखनऊ से आई इस ख़ौफ़नाक खबर ने सबको रोने पर किया मजबूर

 


लखनऊ से सटे मोहनलालगंज से आई एक ख़ौफ़नाक खबर से आज पूरा लखनऊ दंग रह गया, मोहनलालगंज में सौतेले चाचा ने चौदह महीने को पैर से पकड़कर सड़क किनारे बने नाले पर कई बार पटक दिया जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई।  

एडीसीपी (दक्षिण) राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मोहनलालगंज कस्बा निवासी अमित वर्मा अपने घर के पास ही मेडिकल स्टोर चलाते हैं। वह घर के भूतल पर पत्नी संगीता और दो बच्चों संग रहते हैं, जबकि प्रथम तल पर अमित की सौतेली मां व उनका बेटा मनीष वर्मा रहता है। मंगलवार सुबह अमित मेडिकल स्टोर चले गए, जबकि पत्नी संगीता घरेलू काम कर रही थी। तभी कमरे में सो रहे अमित के 14 माह के बेटे अयांश को मनीष ने पैर पकड़कर उठाया और घर के बाहर ले जाकर नाले पर रखे पत्थर पर पटकने लगा। यह देख संगीता शोर मचाते हुए बाहर भागी तो आसपास के लोग भी आ गए।

मगर जबतक लोग बच्चे तो मनीष से छुड़ाते तबतक उसने कई बार बच्चे को पत्थर पर पटक दिया था.  मासूम को मारने के बाद भीड़ मनीष मासूम को छोड़कर घर में घुस गया और खुद को राजा व अपनी मां को रानी लक्ष्मीबाई कहने लगा। इससे आशंका है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। 

बाद में पुलिस ने मनीष को कमरा तोड़ कर गिरफ़्तार किया व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

इस घटना के बाद लोगों में बहुत आक्रोश है.

1 Response to "लखनऊ से आई इस ख़ौफ़नाक खबर ने सबको रोने पर किया मजबूर "