इस Video को देखने के बाद आप तंदूरी रोटी नहीं खा पायेंगे
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में थूक कर रोटी बनाने का एक और वीडियो वायरल हुआ है. मेरठ के बाद अब राजधानी लखनऊ (Lucknow News) में थूक कर रोटी बनाने का वीडियो सामने आया है, जिसमें ढाबे पर एक शख्स थूक कर तंदूर में रोटी पकाता दिख रहा है. शख्स की इस हरकत को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और इसे वायरल कर दिया. मोबाइल फोन से रिकॉर्ड इस वीडियो में दिख रहा कि किस तरह से थूक कर रोटी (Spitting on Bread) बनाई जा रही है. हालांकि, अब यह मामला पुलिस तक जा पहुंचा है.
दरअसल, यह थूक कर रोटी बनाने का वीडियो काकोरी के इमाम अली होटल का बताया जा रहा है. इस वीडियो में शख्स थूक कर तंदूर में रोटी पकाता दिखता है. इस वीडियो पर पुलिस ने एक्शन लिया है और काकोरी पुलिस ने होटल मालिक याकूब और उसके चार कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल, वायरल वीडियो के मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है.
क्या है वीडियो में
दरअसल, वायरल वीडियो में शख्स रोटी पकाता दिख रहा है और उसके पास ही दो अन्य युवक भी रहते हैं. इसी दौरान शख्स रोटी में थूकता है और फिर उसे तंदूर में पकने के लिए रख देता है. इस वीडियो को काफी दूर से किसी ने चुपके से कैमरे में कैद किया है, जिसकी वजह से बहुत स्पष्ट तो नहीं, मगर इतना जरूर दिख रहा है कि रोटी में थूका जा रहा है.
शर्मनाक करतूतः हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के बाद अब राजधानी लखनऊ में एक भोजनालय में रसोइया कैमरे में रोटियां बनाने के लिए आटे पर थूकते हुए पकड़ा गया... pic.twitter.com/nNyeqGfeXJ
— India Public Khabar (@ipkhabar) January 12, 2022
बता दें कि उत्तर प्रदेश में ही इससे पहले मेरठ में सगाई समारोह के दौरान थूक कर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ था. पिछले साल दिसंबर महीने में मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में सगाई समारोह में तंदूर कारीगर नौशाद थूक कर रोटी बनाते देखा गया था. इस घटना के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. बता दें कि इससे पहले भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं.
0 Response to "इस Video को देखने के बाद आप तंदूरी रोटी नहीं खा पायेंगे"
Post a Comment