School Closed, Night Curfew Time Change & Wedding Guest..
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 24 घंटे में कोरोना के 992 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में अभी वीकेंड कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा। हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 6 जनवरी से ये नए नियम लागू होंगे-
1.) कक्षा 10वीं तक के सभी शासकीय व निजी विद्यालयों में मकर संक्रांति तक अवकाश घोषित किया जाए।
2. जिन जनपदों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या 1000 से अधिक हो जाए, वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाए.
3.) शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता न हो। खुले स्थान पर ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति न दी जाए
4.) रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 10 से प्रातः 06 बजे तक लागू की जाए. ये नियम 6 January से लागू होंगे
5.) प्रदेश के सभी शासकीय, अर्धशासकीय, निजी, ट्रस्ट आदि संस्थाओं, कंपनियों, ऐतिहासिक स्मारक, कार्यालयों, धार्मिक स्थलों, होटल-रेस्त्रां, औद्योगिक इकाइयों में तत्काल प्रभाव से कोविड हेल्प डेस्क क्रियाशील करा दिया जाए.
6.) प्रयागराज माघ मेला' में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटे पूर्व की कोविड आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता लागू की जाए
Phale raily toh kam kareye apni phir order dena
ReplyDeleteBas es tarah he statistics bata kar corona ka dar banao aur lockdown lagao
ReplyDeleteBas ab log gareebi aur bhukmari se mar jaayenge. Corona to bina wajah he badnaam ho raha hai ,waah re adhaanukaran
Lockdown ne kafi kuchh badal diya h ab lockdown nhi lagana chahiye
ReplyDelete