-->
पुलिस के बड़े से बड़े अधिकारी भी नहीं बता पा रहे इसकी वजह

पुलिस के बड़े से बड़े अधिकारी भी नहीं बता पा रहे इसकी वजह

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के मुखर्जी नगर इलाके में कार चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक ही इलाके में, एक ही दिन और एक ही समय पर चोरी हो जाती है. वहीं, इस मामले का CCTV फुटेज सामने आया है. पुलिस के अनुसार चोरी हुई कार की मालकिन आरती खन्ना हैं. इस दौराव आरती खुद इस बात से परेशान हैं कि आखिर में उनकी ही कार को चोर बार-बार क्यों निशाना बना रहे हैं और क्या सिर्फ एक ही डेट और समय पर चोरी की वारदात को अंजाम क्यों दे रहे हैं?

दरअसल, मुखर्जी नगर में चोरी हुई कार का CCTV फुटेज 10 जनवरी 2021 का है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि सुबह 4 बजकर 49 मिनट पर एक स्लेटी रंग की कार पार्किंग में खड़ी 3 कारों के सामने आकर खड़ी हो जाती है. थोड़ी देर बाद यहां से यह कार आगे की तरफ बढ़ जाती है. इसके पीछे एक दूसरी कार निकल पड़ती है. वहीं, चोर जो दूसरी कार को चुराकर ले जाते हैं. 


पुलिस परेशान चोरी एक ही कार को बार-बार बना रहें निशाना

बता दें कि एक अन्य CCTV फुटेज 9 जनवरी 2022 का है. जहां रात 2 बजकर 59 मिनट पर एक सफेद रंग की कार दिखती है. वहीं, इस कार पर सवार कुछ लोग नीचे उतरते हैं. हालांकि ये ठीक उसी तरह कार की ओर बढ़ते हैं जिस तरह 10 जनवरी 2021 को कार चोरी करने के लिए गए थे. वहीं, लगभग 3:02 पर यह कार सवार दूसरी कार अपने साथ लेकर वहां से फरार हो जाते हैं. खासतौर पर इस बात की जानकारी से हैरानी होगी कि ये एक ही कार है जो चोरों ने दोबारा चोरी की है.

पिछले साल 10 जनवरी को पहली बार हुई थी कार चोरी

वहीं, ऐसा पहली बार हुआ है कि जब बीते 10 जनवरी 2021 को यह कार चोरी हुई थी. उस दौरान दिल्ली पुलिस ने इस कार को 1 महीने के भीतर ही बरामद कर लिया था. इन सबके बावजूद पुलिस ने इस कार के साथ और भी कई चोरी की गाड़ियां बरामद की थी. वहीं, अब ठीक एक साल बाद उसी जगह से उसी तारीख के 1 दिन पहले चोरों ने उसी अंदाज में दोबारा चोरी करके उस कार का को निशाना बनाया है.


पीड़िता की शिकायत पर दर्ज की पुलिस ने FIR

इस मामले में दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पीड़िता आरती खन्ना ने अपनी होंडा अमेज कार HR29 AU 6865 चोरी होने की FIR मुखर्जी नगर थाने में दर्ज कराई है. वहीं, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि वे जल्द से जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही चोरी की गई कार भी बरामद कर ली जाएगा. वहीं, पुलिस इस बात से परेशान हैं कि कार चोर एक ही तारीख में एक ही कार को क्यों निशाना बना रहे हैं?ऐसे में पुलिस इस बात की तह तक जानें में लगी है.

0 Response to "पुलिस के बड़े से बड़े अधिकारी भी नहीं बता पा रहे इसकी वजह"

Post a Comment