Lucknow Records Highest Corona Cases Since May 2021
लखनऊ में एक बार फिर कोरोना ने रफ़्तार पकड़ ली है, आज 9 महीने बाद कोरोना के सबसे अधिक मामले मिले है, बीते 24 घंटो में लखनऊ में कोरोना के 146 नए केस सामने आए है, वही उत्तर प्रदेश में कुल 992 नए मरीज़ मिले है. अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 3,173 हुई
आज यूपी में Omicron के Cases में भी बड़ा उछाल हुआ है, यूपी में आज 18 नए Omicron के मामले मिले है, इससे पहले यूपी में Omicron के कुल 8 Cases थे.
Also See : तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में रीटा रिपोर्टर की Instagram तस्वीरों ने लगाई आग
राहत की बात ये है की कोरोना से किसी की भी जान नहीं गई है, डॉक्टरों ने भी Mask व Social/Public Places में निकलने पर सावधानी रखने को कहा है, फ़िलहाल घबराने की कोई भी बात नहीं है.
तेज़ी से बढ़ते Virus की Chain को तोड़ने के लिए सरकार ने जल्द ही Weekend Lockdown लगाने के संकेत दिए है, आज होने वाली बैठक में इसपर फ़ैसला लिया जा सकता है.
0 Response to "Lucknow Records Highest Corona Cases Since May 2021"
Post a Comment