इमामबाड़े पर Selfie लेना लड़की को पड़ा बहुत भारी
बड़े इमामबाड़े के गुम्बद पर चढ़कर सेल्फी लेते समय एक निजी संस्थान की छात्रा सोमवार दोपहर फिसलकर नीचे गिर गई। गुम्बद से करीब दस फीट नीचे छत पर गिरने से उसका सिर फट गया।
छात्रा को ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इमामबाड़े के प्रभारी हबीबुल हसन ने बताया कि छात्र-छात्राओं समेत करीब 10-12 लोग थे। यह लोग ऊपर घूमने गए। इस बीच गोमतीनगर निवासी पल्लवी पीछे की छत से गुम्बद पर चढ़ी। गुम्बद में द्वार पर खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी। पैर फिसलने से वह नीचे गिर गई।
0 Response to "इमामबाड़े पर Selfie लेना लड़की को पड़ा बहुत भारी"
Post a Comment