Covid के रफ़्तार पकड़ने के साथ लखनऊ में दिए गए ये निर्देश
अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज, मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी लखनऊ की उपस्थिति में स्मार्ट सिटी सभागार में आज महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। इसमें पॉजिटिव रोगी के परिवार के साथ साथ रोगी के बाहरी सम्पर्क में आने वाले कांटैक्ट को भी ट्रेस करते हुए टेस्टिंग करने के निर्देश दिए गए.
इसके साथ साथ पहले की तरह निम्नलिखित नियम लागू करने के निर्देश दिए गए :
1.) टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाने व जिन क्षेत्रों में ज़्यादा केस आ रहे है वहा सर्विलांस टीमे बढ़ाने के निर्देश
2.) समस्त CHC पर RRT Team की संख्या दुगनी करने के निर्देश दिए गए
3.) कोविड में नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से जनपद में चलाया जाएगा मैसिव Awareness व Sanitization अभियान
4.) कंटेटमेंट ज़ोन के साथ साथ Common Use Place, सार्वजनिक स्थलों व अपार्टमेंट्स में भी दिन में दो बार कराया जाएगा Sanitisation
5.) Home Isolation के Protocol की अवहेलना करने वालो को भेजा जाएगा Institutional कवरेन्टीन
6.) कल से स्कूलों में भी बनाए जाएंगे बच्चो के टीकाकरण केंद्र
7.) कोविड संक्रमण के दृष्टिगत कल से पुनः शुरू की जाएगी हैलो डॉक्टर सेवा, लोगो को घर बैठे मिलेगा चिकित्सकीय परामर्श
Sab farzi hai...
ReplyDeleteJab koi bimar hoga to koi helpline number nahi lagega...