Bill संभाल के रखने से हुआ करोड़ों का फ़ायदा
अर्जन दासवानी ने 8 मई 1998 को कोलाबा पुलिस स्टेशन में लूट की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि चोर उनके घर से सोने के सिक्के, जिन पर विक्टोरिया क्वीन और रानी एलिजाबेथ की फोटो थी, दो गोल्ड ब्रेसलेट और 100 ग्राम और 200 मिलीग्राम वजन की दो सिल्लियां चोरी हुई थीं. उस वक्त इनकी कीमत 13 लाख रुपए थी.
पुलिस ने उसी वक्त इस सोने को बरामद कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने जांच की और तीन गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की. इसके बाद सेशन कोर्ट ने 2002 में तीनों आरोपियों को बरी कर दिया गया. इसके अलावा इस केस में दो और आरोपी थे जो फरार थे. सेशन कोर्ट ने इस दौरान आदेश दिया था कि जब तक फरार आरोपियों के खिलाफ मामला में सुनवाई पूरी नहीं हो जाती, इस संपत्ति को संरक्षित रखा जाए.
शख्स की मौत 2007 में हो गयी मगर उनके बेटे ने सोने का बिल संभाल कर रखा था. आज 22 साल बाद उस सोने की कीमत करोड़ों में हो गयी है. हालांकि, कोर्ट ने सोने का सामान सौंपते हुए कहा कि दासवानी सोना नहीं बेच पाएंगे.
0 Response to "Bill संभाल के रखने से हुआ करोड़ों का फ़ायदा"
Post a Comment