गोरखपुर वालों के लिए बड़ी खबर आ रही है
गोरखपुर से शामली तक 500 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे बनेगा। यह एक्सप्रेस वे गोरखपुर-सोनौली फोरलेन पर पीपीगंज से कैम्पियरगंज के बीच से शुरू होकर संतकबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर समेत लगभग 20 जिलों से होते हुए शामली तक जाएगा। इस एक्सप्रेस वे को पूरी तरह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए नए सिरे से जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के द्वारा डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के लिए सलाहकार की नियुक्ति की जा चुकी है।
गौरतलब है कि यह एक्सप्रेस वे पंजाब-नार्थ-ईस्ट कॉरिडोर का ही हिस्सा होगा। अंबाला से शामली तक के लगभग 110 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य चल रहा है, इसे 2024 तक पूरा किया जाना है। इसके अलावा गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक के एक्सप्रेस-वे की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) भी तैयार की जा रही है
गोरखपुर को मिलने वाला यह तीसरा एक्सप्रेस-वे होगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य लगभग 40 फीसदी पूरा कर लिया गया है तथा गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 519 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे के डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) पर काम तीव्र गति से चल रहा है। इसलिए गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर को मिलने वाला तीसरा एक्सप्रेस वे होगा। गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो जाने के बाद ही इसकी लागत और रूट के बारे में सटीक जानकारी मिल पाएगी।
0 Response to "गोरखपुर वालों के लिए बड़ी खबर आ रही है"
Post a Comment