खूब Viral हो रहा Aunty ji का ये Video
भोपाल. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक गुस्से में तिलमिलाई हुई महिला ठेले से उठाकर फल बीच सड़क पर फैंकती नजर आ रही है। महिला द्वारा गरीब ठेले वाले के फल सड़क पर फैंकने की वजह सिर्फ इतनी सी थी कि, महिला की कार से फल वाले का ठेला ज़रा सा टच हो गया था। वायरल वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, महिला एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है
भोपाल में सब्ज़ी ठेले वाले से लड़कर चर्चित हुईं कालेज की मैडम का एक और #ViralVideo आया है जिसमें वो फुल दादागिरी में दिखी. गरीब का ठेला ही उलट दिया.. @ABPNews @awasthis @SanjayBragta @pankajjha_ @CP_Bhopal #Bhopal pic.twitter.com/KsUo9wwxUZ
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) January 11, 2022
भोपाल: कार से टकराया ठेला तो कार मालिक महिला गुस्से से भड़की, गरीब के सारे फल सड़क पर फेंके
— Stripper (@IndianStripper) January 12, 2022
pic.twitter.com/FZGCo3x1ND
बताया जा रहा है कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो की घटना 3 दिन पहले घटित हुई है। वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि, फल ठेले वाला महिला से मिन्नत कर रहा है। वो महिला से बार बार पूछ रहा है कि, दूं मैडम फल क्यों फेंक रही हैं? मैं गाड़ी का हर्जाना दे दूंगा, जो नुकसान हुआ उसे बदलवागा। लेकिन मैडम नहीं मानीं और उसके फल फेंकती रहीं। महिला की कार के पीछे दी सेज यूनिवर्सिटी लिखा हुआ है, जो भोपाल की प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। घटना अयोध्या बायपास इलाके की बताई जा रही है।
0 Response to "खूब Viral हो रहा Aunty ji का ये Video"
Post a Comment