Flipkart का Offer देख फटी रह जाएगी आपकी आँखे
नई दिल्ली. फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 7 जनवरी यानी आज से बिग बचत धमाल (Big Bachat Dhamaal) सेल शुरू हो चुकी है जिसमें आपको कपड़ों से लेकर स्मार्टफोन्स और बाकी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज तक, सभी पर भारी छूट दी जा रही है. आज हम Samsung Galaxy F12 पर मिलने वाली छूट की बात कर रहे हैं जिससे आप इस फोन को 12,999 रुपये की जगह केवल 24 रुपये में खरीद पाएंगे.
Samsung के इस स्मार्टफोन को खरीदें सस्ते में
फ्लिपकार्ट की बगी बचत धमाल सेल में Samsung Galaxy F12 11% की छूट के बाद 11,499 रुपये में बिक रहा है. आपको बता दें कि इस फोन की असली कीमत 12,999 रुपये है. अगर आप इस फोन को खरीदते समय फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से इसका पेमेंट करते हैं तो आपको 5% यानी 575 रुपये का कैशबैक मिलेगा जिससे फोन की कीमत कम होकर 10,924 रुपये हो जाएगी.
ऐसे मिलेगा 24 रुपये में
अगर आप सोच रहे हैं कि आप Samsung Galaxy F12 को 14 रुपये में कैसे खरीद सकते हैं तो हम आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की बिग बचत धमाल सेल में मिलने वाली इस डील में आपको एक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में सैमसंग के इस स्मार्टफोन को खरीदने पर आपको 10,900 रुपये तक की छूट मिल सकती है. अगर आपको इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो आपके लिए इस स्मार्टफोन की कीमत 10,924 रुपये से कम होकर केवल 24 रुपये हो जाएगी.
Samsung Galaxy F12 के फीचर्स
सैमसंग का यह 4G स्मार्टफोन 6.5-इंच के एचडी+ इन्फिनिटी वी डिस्प्ले के साथ आता है. 6,000mAh की बैटरी और 15W के अडैप्टिव फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें आपको डॉल्बी एट्मॉस का ऑडियो भी मिलेगा. आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन एक क्वॉड रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें आपको 48MP का प्राइमेरी कैमरा, 5MP का दूसरा सेन्सर और 2-2MP के तीसरे और चौथे सेन्सर्स मिलते हैं. सेल्फी लेने के लिए इसमें आपको 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की ये शानदार बीड बचत धमाल सेल 9 जनवरी तक ही जारी रहेगी इसलिए आपके पास अपने मनपसनन्द प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीदने के लिए बहुत कम समय है.
Jj
ReplyDeleteis this avalable
ReplyDeleteI simply want to tell you that I am new to weblog and definitely liked this blog site. Very likely I’m going to bookmark your blog . You absolutely have wonderful stories. Cheers for sharing with us your blog. lasik eye treatment in delhi
ReplyDelete