Today Rise in Corona Cases in Lucknow
लखनऊ में आज अचानक बड़ी मात्रा में कोरोना मरीज़ मिले है, ये संख्या बीते कई हफ़्तों में सबसे अधिक है, ऐसे में लखनऊ स्वस्थ विभाग पर दबाव पड़ा है.
आपको बता दे की बीते 24 घंटो में कोरोना के 7 नए मामले मिले है, जिसके साथ अब Active Cases की संख्या 24 के पार हो गई है, इससे पहले 7 December को भी 5 नए मामले मिले थे. जबकि बीते कई हफ़्तों से लखनऊ में मिलने वाले मरीज़ों की संख्या सिर्फ़ 1-2 रहती थी.
राहत की बात ये है की बीते कई महीनों से कोरोना से किसी भी मरीज़ की मौत नहीं हुई है.
लखनऊ में कोरोना मरीज़ की बढ़ी संख्या मिलने से यूपी में भी कोरोना का Graph बढ़ गया है, बीते 24 घंटो में उत्तर प्रदेश में 16 नए मामले मिले है.
0 Response to "Today Rise in Corona Cases in Lucknow "
Post a Comment