दिल रुला देने वाला मामला आया सामने, बच्ची के सामने पिता को बुरी तरह पिता, Video
यूपी पुलिस अपने अलग अलग कारनामों को लेकर अक्सर ही वो विवादों में घिरी रहती है। रोजाना कहीं ना कहीं से ऐसे मामले सामने आ ही जाते है, जिसको लेकर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगते है। अब ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से सामने आया है, जिसको लेकर कानपुर देहात पुलिस सवालों के घेरे में आ गई।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मानवता चीख रही है। #कानपुर का ये जाहिल दरोगा, बच्ची को गोद में लिए पिता पर लाठियां भांज रहा है।
— मंगल सिंह (@MangalSingh5154) December 10, 2021
पिता चिल्ला रहा है कि बच्ची को लग जायेगा लेकिन जो पुलिस गुंडई की प्रतीक बन गयी हो और ठोंको नीति पर चल रही हो, उससे उम्मीद ही क्या?@Uppolice @dgpup @myogiadityanath @yadavakhilesh pic.twitter.com/MPpUwNuA4P
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है। वीडियो में देखने मिल रहा है कि पुलिस एक युवक पर लाठियां बरसा रही है। युवक के हाथ में एक बच्चा है। इसके बावजूद पुलिस शख्स पर जमकर लाठियां बरसाती नजर आती है। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि जिस शख्स को पुलिस मार रही है, वो बार बार गिड़गिड़ाते हुए कह रहा है कि उनको ना मारे, बच्चे को लग जाएगी। लेकिन पुलिसकर्मी इस दौरान उसकी एक नहीं सुनता और लाठियां मारता रहता है। पिता को पिटता हुए देख बच्चा भी चीख-चीखकर रोने लगता है। ये मामला कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने और वायरल होने के बाद कानपुर देहात पुलिस लोगों के निशाने पर आ गई। इसके लिए पुलिस की जमकर आलोचना की जा रही है। वहीं वीडियो सामने आने और वायरल होने के बाद लाठी बरसाने वाले एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
क्या है ये पूरा मामला?
दरअसल, लाठीचार्ज जिला अस्पताल के कर्मचारियों के द्वारा किए जा रहे एक विरोध प्रदर्शन को लेकर किया गया। अस्पताल के पास में हो रही खुदाई चल रही थी। इससे मिट्ठी उड़कर अस्पताल में भर रही थी। इसी खुदाई के विरोध में कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे थे। जब इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया, तो अस्पताल के कर्मचारियों ने OPD को सेवाओं को बंद कर दिया और वो धरने पर बैठ गए। इसके बाद अकबरपुर थाने का पुलिस बल वहां पहुंचा, जिसके बाद बवाल बढ़ गया।
मामले को लेकर पुलिस का क्या है कहना?
थाना अकबरपुर क्षेत्र के जिला अस्पताल में हुई घटना के सम्बंध में केशव कुमार चौधरी पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा दी गयी बाईट। pic.twitter.com/oPUv5GXx1E
— Kanpur Dehat Police (@kanpurdehatpol) December 10, 2021
वहीं मामले को लेकर कानपुर पुलिस अधीक्षक ने एक बयान में कहा कि कुछ लोग अराजकता फैलाने की कोशिश करते हुए अस्पताल की OPD को बंद कर दिया। साथ में अस्पतालकर्मियों और मरीजों के साथ अभ्रदता भी की। इस दौरान डॉक्टरों और अन्य अस्पताल कर्मियों को काम नहीं करने दिया जा रहा था। इससे मरीजों को दिक्कतें हो रही थी। काफी समझाने के बाद भी जब वो लोग नहीं हटे, तो पुलिस ने हल्का बल का इस्तेमाल किया।
फ़िलहाल मामले के सामने आने के बाद दारोग़ा को सस्पेंड कर दिया गया है.
0 Response to "दिल रुला देने वाला मामला आया सामने, बच्ची के सामने पिता को बुरी तरह पिता, Video "
Post a Comment