-->
सवाल - सड़क क्यू ख़राब हुई? जवाब - उसपर गाड़ियाँ चल गई इस लिए

सवाल - सड़क क्यू ख़राब हुई? जवाब - उसपर गाड़ियाँ चल गई इस लिए

लखनऊ के लोग घटिया Quality से बन रही सड़कों से बेहद परेशान है, एक तरफ़ रोड बनती नहीं तो दूसरी तरफ़ उखड़ना भी शुरू हो जा रही है, 

 नगर निगम की नई बनी सड़कें वैसे ही उखड़ रही हैं, जैसे हाल में एक जिले में लोकार्पण की पूजा के दौरान नारियल तोड़ने पर सड़क ही टूट गई, मगर नारियल नहीं टूटा।

ऐसा ही कुछ हो रहा है राजाजीपुरम में और राजेंद्र नगर में तीन दिन पहले बनी करीब दस लाख रुपये लागत की सड़क उखड़ गई। 

शिकायत मिलने के बाद महापौर संयुक्ता भाटिया मौके पर पहुंचीं। उनके साथ मुख्य अभियंता भी थे। निरीक्षण के दौरान 300 मीटर पेवर द्वारा बनाई गई सड़क उखड़ी मिली। गुणवत्ता जांच को लेकर तीन स्थानों पर सड़क खुदवाकर भी देखी गई। मौके पर मौजूद इंजीनियर अवधेश सिंह ने महापौर को ये बताया कि "रात में सड़क बनने के बाद सुबह लोग उसपर चल दिए इस लिए रोड टूट गई, 

इसपर महापौर ने कहा कि यदि ऐसा अंदेशा था तो दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगानी चाहिए थी।

0 Response to "सवाल - सड़क क्यू ख़राब हुई? जवाब - उसपर गाड़ियाँ चल गई इस लिए "

Post a Comment