-->
लखनऊ में LDA ने ना जाने कितनों का दिल तोड़ दिया है

लखनऊ में LDA ने ना जाने कितनों का दिल तोड़ दिया है

 


LDA ने 1344 परिवारों के सपने तोड़ दिए है, Banks से Loan लेके, पत्नी के गहने गिरवी रख कर या रिश्तेदारों से उधार ले कर लोगों ने LDA में पैसे जमा करवाए थे, मगर पैसे लेने के बाद भी LDA ने अब घर बनाने से मना कर दिया है.

दरसल देवपुर पारा कबीर नगर योजना में LDA ने वर्ष 2016 में 2752 Flats आवंटित किए थे, 2016 से आज 2021 हो गए है, अब 5 साल बाद LDA इनमे से 1344 Flats नहीं बना रहा है, और ना ही आगे बनाएगा.

LDA के अधिकारीयों ने Project में दिक़्क़त बताते हुए 1344 लोगों का आवंटन Cancel कर दिया है, अब LDA इन लोगों को पैसे वापस देने पर विचार कर रहा है. दुःख की बात ये है की इतने सालो से जिन लोगों ने Flat का सपना देखते हुए EMI भरी साथ ही में घर का किराया भी दिया उनको इस फ़ैसले से तगड़ा झटका लगा है.

LDA ने 7 से लेकर 25 लाख तक में बेचे फ्लैट: एलडीए ने इस योजना में सात लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक में फ्लैट बेचे हैं। सस्ते होने की वजह से 2016 में बड़ी संख्या में लोगों ने फ्लैट खरीदे थे।

कई लोगों ने बताया की रिश्तेदारों व दोस्तों से कर्ज लेकर मकान खरीदा। करीब 11 लाख रुपए एलडीए में जमा किया है। पत्नी के जेवर भी मकान के लिए बेच दिए। अब मकान नहीं मिलेगा तो हमारा बहुत नुकसान हो जाएगा।

0 Response to "लखनऊ में LDA ने ना जाने कितनों का दिल तोड़ दिया है "

Post a Comment