मछली पर उभरा 'अल्लाह' और 'मोहम्मद', खरीदने के लिए लाखों में लगी बोली
मछली पर उभरता चला गया नाम
रिपोर्ट के मुताबिक मुताबिक बुलंदशहर में रहने वाले व्यापारी अंकुर सिंघल (Ankur Singhal) ड्राई क्लीनर का काम करते हैं. उन्हें दुकान में रखे एक्वेरियम में मछलियां पाली हुई हैं. वे 3 साल पहले ऑस्कर प्रजाति की मछली खरीदकर घर लाए थे. अंकुर के मुताबिक जैसे-जैसे मछली बड़ी होती गई, उसके एक ओर अल्लाह और दूसरी ओर मोहम्मद (Allah Muhammad on Fish) उभरता चला गया.
कुदरत का कारनामा देख लोग हैरान
व्यापारी के अनुसार उनकी दुकान पर काम करने वाले मुस्लिम कारीगर उर्दू जानते हैं. उन्होंने बताया कि यह अनोखी मछली है और इस पर अल्लाह (Allah Muhammad on Fish) उभरा हुआ है. अंकुर सिंघल का दावा है कि उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हुआ और उन्होंने उर्दू-अरबी जानने वाले कुछ दूसरे लोगों को दुकान पर बुलाया. वे भी मछली पर उभरे शब्दों को देखकर हैरान रह गए.
0 Response to "मछली पर उभरा 'अल्लाह' और 'मोहम्मद', खरीदने के लिए लाखों में लगी बोली"
Post a Comment