First 2 Omicron Cases detected in India
देश में Omicron Corona Virus की Entry हो गई है, इसके पहले 2 मरीज़ Karnataka में मिले है, दोनों ही मरीज़ पुरुष है और 66 व 46 साल के है, इन दोनों ही मरीज़ों से सम्पर्क में आए लोगों की भी जाँच की जा रही है.
66 साल का मरीज़ South Africa का निवासी है, जो की भारत आया हुआ था, वही दूसरा व्यक्ति Doctor है जिनकी कोई Travel History नहीं है. इससे ये साफ़ होता है की अभि Omicron के और मरीज़ मिल सकते है
स्वस्थ विभाग ने बताया की Genome Study के बाद आज दोनों की Report Positive आइ है, हलकी दोनों की तबियत स्थिर बनी हुई है. जल्द ही आगे की जानकारी दी जाएगी. अब तक 29 देशो मे ओमिक्रॉन वैरिएंट के 373 संक्रमित मरीज मिल चुके है.
That's is not good
ReplyDelete