-->
बिपिन रावत के निधन पर इनको शराब पीना था और Anchoring करनी थी

बिपिन रावत के निधन पर इनको शराब पीना था और Anchoring करनी थी

 


Media जगत के लिए काला दिन:

News Nation के एंकर दीपक चौरसिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनके चैनल का ही है जिसमें वह एंकरिंग कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि दीपक चौरसिया शहीद CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस दौरान उनके शब्द ठीक से निकल नहीं रहे हैं। कई जगह वह दिवंगत जनरल का नाम भी गलत ले रहे हैं तो कईं जनरल को जर्नलिस्ट कह दे रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।


आपको बता दे की जब Studio में मौजूद लोगों ने कुछ देर बाद दीपक चौरसिया को Show के बीच में ही हटा दिया था और दूसरे Anchor ने show पूरा किया.

इन सभी विवाद के बीच Deepak चौरसिया का उसी कपड़े में एक Party में टूल होकर नाचते हुए भी Video सामने आया है.

 



आपको बता दे Deepak Chaurasia वही पत्रकार है जो राष्ट्रवाद पर लोगों को पाकिस्तान जाने को कहते रहते है और लोगों को देश के प्रति देशभक्ति सिखाते रहते है 


2 Responses to "बिपिन रावत के निधन पर इनको शराब पीना था और Anchoring करनी थी "

  1. Agar inko daaru hi peeni thi to studio mein nahi aate aur show host na karte👎 this shows lack of maturity in this age by a responsible reporter 😔😔😡👎

    ReplyDelete