-->
कोरोना मरीज़ बच बचा कर अगर बाहर निकल गया तो जाएगा Jail

कोरोना मरीज़ बच बचा कर अगर बाहर निकल गया तो जाएगा Jail

 


लखनऊ में Containment Zone वाले दिन वापस आ गए है, लखनऊ प्रशाशन ने वेसल किया है की अब नए कोरोना मरीज़ मिलने पर एक बार फिर 50 meter Radius में Containment Zone बनाया जाएगा, आपको बता दे की लखनऊ में कल एक ही परिवार के 5 लोग समेत 7 नए कोरोना के मामले मिले थे, ऐसे में स्वस्थ विभाग नहीं चाहता की मामले और बढ़े.

इस बार बांस-बल्लियों के बजाए रिबन से घेरे जाएगें घर, साथ ही अगल बगल के दायरे में आने वाले सभी घरों से Sampling करवाई जाएगी, Report Negative आने पर ही घर से बाहर निकलने की अनुमति होगी.  

दूसरी तरफ़ जिसके घर में कोरोना मरीज़ होगा उस घर के सदस्यों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी.

नियम तोड़े तो कानूनी कार्रवाई : 

यदि पॉजिटिव व्यक्ति नजर बचाकर बाहर निकला तो मुकदमा दर्ज हो सकता है। इसमें जुर्माना लगाने के साथ जेल तक जाना पड़ सकता है

0 Response to "कोरोना मरीज़ बच बचा कर अगर बाहर निकल गया तो जाएगा Jail "

Post a Comment