योगी सरकार जो करने जा रही है वो अबतक किसी सरकार ने नहीं किया
यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में कुछ खास होने जा रहा है. संभवतः ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि किसी सरकार की कैबिनेट बैठक मंदिर में होगी. योगी सरकार की आगामी कैबिनेट बैठक 16 दिसंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा के साथ ही अन्य मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में फिर से वापसी की कवायद में जुटी बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक भी माना जा रहा है. क्योंकि सरकार ने यह सन्देश देने की कोशिश की है कि लखनऊ के बाद वारणासी प्रदेश की दूसरी राजधानी है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ज काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का शुभारंभ होना है. खुद प्रधानमंत्री इस प्रोजेक्ज का लोकार्पण करेंगे. इस दिन को ख़ास बनाने के लिए योगी सरकार के साथ ही अधिकारियों और बीजेपी संगठन ने खास योजना बनाई है. इस कार्यक्रम को बीजेपी जन जन तक पहुंचाने का कार्यक्रम बना रही है. लेकिन चुनाव से पहले पूर्वांचल को साधने के लिए योगी सरकार काशी विश्वनाथ धाम में कैबिनेट बैठक कर एक बड़ा सन्देश देना चाहती है.
0 Response to "योगी सरकार जो करने जा रही है वो अबतक किसी सरकार ने नहीं किया "
Post a Comment