-->
इस BJP विधायक की विधानसभा सदस्यता रद्द हुई

इस BJP विधायक की विधानसभा सदस्यता रद्द हुई

 


मौजूदा समय में गोसाईगंज से भाजपा विधायक इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। 

कोर्ट ने विधायक को पांच साल की सजा व 13 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है, उनको सजा होने के कारण उनकी सदस्यता निरस्त की गई है। 



क्यू हुई सजा?

उन्हें साकेत महाविद्यालय में फर्जी Markasheet के आधार पर 1990 में BSC प्रथम वर्ष की Marksheet में कूट रचना करके BSC द्वितीय वर्ष में प्रवेश लिया था। मामले में 419, 420 समेत आईपीसी की अन्य धाराओं में आरोप पत्र अदालत में प्रस्तुत किया। निचली अदालत ने वर्ष 2018 में मामले को विचारण के लिए सेशन के सुपुर्द किया। इतने लंबे अंतराल के दौरान वादी प्रोफेसर यदुवंश राम त्रिपाठी की मौत हो गई। इसके अलावा मामले में अन्य गवाह भी मर गए। तब मामले में दूसरे गवाह प्रस्तुत किए गए थे। 

0 Response to "इस BJP विधायक की विधानसभा सदस्यता रद्द हुई "

Post a Comment