बड़ा बदलाव : Train से यात्रा कर रहे लोगों को होगी बहुत सुविधा, सीधे जा सकेंगे घर
अगर आप ट्रेन से सफ़र कर किसी और राज्य से लखनऊ चारबाग स्टेशन पहुँच रहे है तो सम्भावित है की एक स्टेशन पहले से ही आपकी Covid RTPCR Test करने के लिए स्वस्थ विभाग की Team Train में चढ़ जाए.
दरसल स्वस्थ विभाग का मानना है की दूसरे राज्यों से पहुँचने वाली Trains में एक साथ बहुत सारे यात्री Station पर आ जाते है, जिससे सभी की जाँच कर पाना मुश्किल हो जाता है और कई लोग छूट भी जाते है, ऐसे में Railway के साथ मिल कर प्रशासन ने प्लान बनाया है की एक स्टेशन पहले ही स्वस्थ विभाग की टीम ट्रेन में छड़कर लोगों की जाँच शुरू कर देगी, टीम के सदस्य हर बोगी में जा कर जाँच करेंगे और जबतक ट्रेन लखनऊ पहुँचेगी तबतक आधे से अधिक लोगों की जाँच हो चुकी होगी जिससे स्टेशन पर Load कम पड़ेगा.
यानी मुंबई से लखनऊ आने वाली पुष्पक ट्रेन के यात्रियों की जांच कानपुर से ही शुरू हो जाएगी, और लखनऊ पहुँचने पर यात्रीयों को ज़्यादा इंतेज़ार नहीं करना पड़ेगा वो सीधे घर जा सकेंगे.
0 Response to "बड़ा बदलाव : Train से यात्रा कर रहे लोगों को होगी बहुत सुविधा, सीधे जा सकेंगे घर "
Post a Comment