Omicron के मरीज़ बड़ी संख्या में मिले
अफ्रीकी देशों से निकला कोरोना का नया ओमिक्रॉन वेरिएंट भारत में भी तेजी से फैल रहा है। महज 4 दिनों में इस वेरिएंट ने देश के 5 राज्यों में दस्तक दे दी है और अब तक कुल 21 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि बड़ी संख्या में लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आनी बाकी है। राहत की बात यह है कि इनमें से अधिकतर लोग वे हैं जो विदेशों से संक्रमित होकर आए हैं और यहां जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
कहाँ कितने मरीज़ मिले :
- सबसे पहले ये Virus कर्नाटक में 2 लोगों में पाया गया
- राजस्थान के जयपुर में एक साथ 9 केस
- महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में अब तक 8 संक्रमित
- दिल्ली मे पहला केस कल मिला
इन लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की अभी Report आना बची है ऐसे में कुल संख्या बढ़ भी सकती है.
0 Response to "Omicron के मरीज़ बड़ी संख्या में मिले "
Post a Comment