CDS बिपिन रावत के Helicopter Crash का Video आया सामने
Tamilnadu में नीलगिरि के पास बुधवार को हेलीकॉप्टर क्रैश मेंजनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका सहित 13 लोगों की मौत के बाद हेलीकॉप्टर के उड़ने और धुंध में गायब होने का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. यह VIDEO समाचार एजेंसी ANI ने ट्वीट किया है और इसमें कहा गया है कि यह स्थानीय लोगों से प्राप्त हुआ है. इसमें दावा किया गया है कि यह बुधवार दोपहर को भारतीय वायुसेना के Mi 17 V5 हेलिकॉप्टर के क्रैश होने से ठीक पहले का है. हालांकि वायुसेना ने इसकी प्रामाणिकता पर कोई कमेंट नहीं किया है
.वीडियो में हेलीकॉप्टर को पहाड़ियों के ऊपर से उड़ते हुए देखा व सुना जाता है. हेलीकॉप्टर की आवाज कुछ स्थानीय लोगों के शॉट पर जाकर खत्म हो जाती है. जब वीडियो में दिख रहे सभी स्थानीय लोग उस तरफ मुड़कर देखते हैं तो एक व्यक्ति पूछता प्रतीत होता है कि क्या हुआ? क्या वह गिर गया या क्रैश हो गया. एक और आवाज जवाब देती है- हां.CDS बिपिन रावत के Helicopter Crash का Video आया सामने pic.twitter.com/iCh646O8Fs
— The Lucknow Express (@TheLucknowExp) December 9, 2021
0 Response to "CDS बिपिन रावत के Helicopter Crash का Video आया सामने"
Post a Comment