500 Rupee Note को लेकर आ रही बड़ी खबर
500 Rupees Note: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से की गई नोटबंदी के बाद नोटों को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. आज 500 रुपये के नोट (500 Rupees Note) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि अगर आपके पास भी इस तरह का 500 रुपये का नोट है तो आप सतर्क हो जाएं. आइए आपको बताते हैं कि इस वीडियो में किस तरह के नोट की बात की जा रही हैय
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें 500 रुपये के दो नोटों में अंतर बताया जा रहा है. इस वीडियों में एक सही नोट दिखा गया है और एक नोट को नकली बताए जा रहा है. इस वीडियो के बारे में पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है, जिसमें इसकी सच्चाई के बारे में बताया गया है.
एक वीडियो में यह चेतावनी दी जा रही है कि ₹500 का ऐसा कोई भी नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास हो।
एक वीडियो में यह चेतावनी दी जा रही है कि ₹500 का ऐसा कोई भी नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास हो।#PIBFactCheck:
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 7, 2021
▶️यह वीडियो #फ़र्ज़ी है
▶️@RBI के अनुसार दोनों ही नोट वैध हैं
विवरण:https://t.co/DuRgmS0AkN pic.twitter.com/SYyxG9MBs6
PIB ने किया ट्वीट
पीआईबी ने ट्वीट में लिखा है कि एक वीडियो में यह चेतावनी दी जा रही है कि ₹500 का ऐसा कोई भी नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास हो.
फेक है ये वीडियो
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, दोनों ही तरह के 500 रुपये के नोट मान्य है. आप इस तरह की किसी भी फेक खबर के चक्कर में न पड़े. पीआईबी ने इस वीडियो को पूरी तरह से फर्जी बताया है.
आप भी करा सकते हैं फैक्ट चेक
अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं.
0 Response to "500 Rupee Note को लेकर आ रही बड़ी खबर"
Post a Comment