-->
सुविधायों में No.1 बनेगा उत्तर प्रदेश

सुविधायों में No.1 बनेगा उत्तर प्रदेश


 रोडवेज बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब जल्द ही यात्री ट्रेन की तरह अपने मोबाइल फोन से बसों की सीटें बुक करा सकेंगे।

परिवहन निगम अपना एप तैयार कर रहा है, जो मात्र आठ रुपये अतिरिक्त शुल्क पर एडवांस व तत्काल सीटों की बुकिंग कर देगा। अभी तक परिवहन निगम की वेबसाइट से ऑनलाइन सीट बुक कराने पर 20 से 30 रुपये अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता है। इस सुविधा की शुरूआत नए साल में जनवरी पर होगी।

यात्री बस में ही डेबिट व क्रेडिट कार्ड से किराये का भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए परिवहन निगम 13 हजार से ज्यादा हाइटेक इलेक्ट्रिानिक टिकटिंग मशीन खरीद रहा है। इस मशीन से यात्री अपना कार्ड टच कराकर किराये का भुगतान कर सकेंगे। ऐसे में यात्री कैशलेस सफर कर सकेंगे। परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक अनघ मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए एप बन रहा है। जहां यात्री बसों में सीटों की बुकिंग एप और किराया भुगतान डेबिट कार्ड से कर सकेंगे।

0 Response to "सुविधायों में No.1 बनेगा उत्तर प्रदेश"

Post a Comment