-->
Rule Change : UP Government "Changed the Rule" due to New Variant

Rule Change : UP Government "Changed the Rule" due to New Variant

South Africa में कोरोना के नए Variant Omicron मिलने के बाद आज उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। सभी जिलों में विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की Screening व Testing की जा रही है। जांच में पॉजिटिव आने वाले मरीजों को नियमानुसार अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा या होम आइसोलेशन में रखा जाएगा।  इसके साथ ही अब नियम बदलते हुए जो यात्री Negative आयेंगे उनको भी 10 दिनों तक घर में Home Quarantine किया जाएगा , इसके लिए ज़िला प्रशासन की Team घर पर मुआयना भी करेगी.

कल हुई Meeting में तय हुआ कि विदेश से आने वाले हर व्यक्ति पर पूरी नजर रखी जाए। सभी यात्री 15 दिन स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में रहेंगे। इसके साथ ही आगरा, प्रयागराज, वाराणसी और लखनऊ में विशेष सतर्कता रहेगी.

0 Response to "Rule Change : UP Government "Changed the Rule" due to New Variant"

Post a Comment