-->
Lucknow-Varanasi-Gazipur वालों को होगा फ़ायदा

Lucknow-Varanasi-Gazipur वालों को होगा फ़ायदा

 

42 हज़ार करोड़ की लागत से बने Purvanchal Expressway के लोकार्पण का समय आ गया है, PM मोदी 16 November 2021 को इसका लोकार्पण करने आ रहे है.

इस Expressway को Yogi सरकार के Dream Project के रूप में देखा जा रहा है, हलकी इसपर अभी भी कुछ काम होना बचा है मगर प्रशासन का कहना है की बचा हुआ काम भी जल्द ख़त्म कर लिया जाएगा.

UP के पूर्वांचल में रहने वाले लोगों के लिए ये ExpressWay किसी सौग़ात से कम नहीं है, इसके बनने से Varanasi, Ballia, Gazipur तक आना जाना बेहद आसान हो जाएगा. आप लखनऊ से ग़ाज़ीपुर 4 घंटो में पहुँच सकेंगे इसमें आज 10-12 घंटे लगते है.

अधिकारी निरीक्षण के दौरान सभा समेत सुरक्षा इंतजाम में जुटे हैं। प्रदेश की बहुप्रतीक्षित लखनऊ-गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना का तोहफा कार्तिक मास की एकादशी 16 नवंबर को मिलेगा। करीब 42 हजार करोड़ रुपये से बनकर तैयार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर आएंगे। कूरेभार के अरवलकीरी करवत ग्राम पंचायत में एक्सप्रेस-वे पर बनी एयर स्ट्रिप पर उद्घाटन कार्यक्रम तय हो गया है। 

0 Response to "Lucknow-Varanasi-Gazipur वालों को होगा फ़ायदा "

Post a Comment