ज़बरदस्त प्लान : Dudhwa National Park घूमने का अच्छा और सस्ता मौक़ा
पूर्वोत्तर रेलवे पर्यटक रेल बस चलाने जा रहा है। जिसमें विस्टाडोम के दो एसी कोच लगेंगे। इस कोच का प्रति व्यक्ति किराया लगभग 265 रुपये होगा। पर्यटक 265 रुपये में हाथी, भालू, हिरन, बाघ, बारहसिंघा और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर दुधवा नेशनल पार्क व कतर्नियाघाट के रोमांचकारी सफर का आनंद उठा सकेंगे।
पर्यटक रेल बस बिछिया से मैलानी तक मीटरगेज छोटी लाइन के ट्रैक पर चलेगी। लखनऊ के यात्रियों को मैलानी से यह ट्रेन पकड़नी होगी। बिछिया से मैलानी तक यह पर्यटक रेल बस 107 किलोमीटर की दूरी लगभग पांच घंटे में तय करेगी। इसका ठहराव मैलानी, भीरा खीरी, पलिया कलां, दुधवा, बेलरायां, तिकुनिया, खैरटिया, बांधरोड, मंझरा पूरब और बिछिया स्टेशनों पर रहेगा।
पर्यटक ट्रेन में दो एसी कोच के अलावा बाकी कोच साधारण होंगे। उनका टिकट भी सामान्य ट्रेन के आधार पर ही बुक होगा। ट्रेन में बिस्कुट, नमकीन, स्नैक्स चाय, काफी और कोल्ड ड्रिंक भी खरीद सकेंगे। ट्रेन में प्रसाधन की सुविधा होगी।
लखनऊ मंडल की ओर से हरी झंडी का इंतजार
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि स्पीड ट्रायल व परीक्षण के बाद पर्यटन रेल बस चलने के लिए तैयार है। दोहरीकरण कार्य के बाद लखनऊ मंडल प्रशासन की तरफ से हरी झंडी मिलते ही पर्यटक ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।
Not possible because railway line is damaged due to flood.
ReplyDelete