नई आफ़त : बेंगलुरु की खबर ने पूरे देश की नींद उड़ाई
साउथ अफ्रीका (South Africa) में पाया गया कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ (Omicron Variant) के खतरे के बीच कर्नाटक से एक बुरी खबर आई है. दरअसल, कर्नाटक में विदेश से आने वाले यात्रियों में से दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस खबर ने कर्नाटक समेत पूरे देश की नींद उड़ा दी है. दोनों संक्रमितों के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है.
बेंगलुरु ग्रामीण क्षेत्र के उपायुक्त के श्रीनिवास ने शनिवार को कहा कि आगे की जांच रिपोर्ट से यह पता चलेगा कि क्या दक्षिण अफ्रीकी नागरिक कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं. टेस्ट की रिपोर्ट आने में 48 घंटे का समय लगेगा.
0 Response to "नई आफ़त : बेंगलुरु की खबर ने पूरे देश की नींद उड़ाई"
Post a Comment