लखनऊ कोरोना मरीज़ों के आँकड़ों ने बढ़ाई चिंता
लखनऊ में अचानक कोरोना Cases में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जहां शहर में बीते 10-15 दिनों से सिर्फ़ 0 या 1 मरीज़ मिल रहे थे वही 11 November 2021 को 5 नए कोरोना मरीज़ सामने आए है.
इसी के साथ शहर में अब कुल Active Case बढ़ कर 18 हो गए है, जो की 10 से नीचे चल रहे थे. राहत की बात ये रही की फ़िलहाल लखनऊ में बीते महीने से कोई भी मौत कोरोना के वजह से नहीं हुई है.
देश के आँकड़े देखे जाए तो बीते 24 घंटो में 12,500 मरीज़ मिले है जो की कल से क़रीब 5% कम है. वहीं यूपी में 9 नए कोरोना मरीज़ मिले है जिनमे से 1 गौतम बुध नगर, 5 लखनऊ, 1 झाँसी और 2 लखीमपुर से है.
The Lucknow Express आप सभी शहर वसीयों से अपील करता है की कृपया April-May 2021 महीने को याद कर ले और मास्क ज़रूर पहले, साथ ही बाहर से आने पर हाथ अच्छे से धुले और Sanitizer का भी उपयोग करे.
0 Response to "लखनऊ कोरोना मरीज़ों के आँकड़ों ने बढ़ाई चिंता "
Post a Comment