-->
जब Commissioner से मिले तब जा कर लिखी FIR

जब Commissioner से मिले तब जा कर लिखी FIR

लखनऊ में लूट की वारदात बढ़ती जा रही है, आज से 10 दिन पहले लखनऊ के Gomti Nagar के विभूतिखंड इलाके में चोरों ने एक नए ढंग से चोरी की. जिसके बाद आज तक पुलिस के हाथ ख़ाली है.

दरसल क़रीब 10 दिन पहले अपने माँ के साथ Road पर जा रही ढाई साल की बेटी के गले पर बिके सवार बदमासों ने चाकू लगाकर  महिला से सोने की चेन लूट ली।

विभूतिखंड इलाके के विक्रांतखंड में रहने वाली रोली का विजयंतखंड में मकान बन रहा है। 26 अक्तूबर की शाम छह बजे वह अपनी ढाई साल की बेटी पंछी के साथ पैदल निर्माणाधीन मकान जा रही थीं। घर के पास ही दो बदमाशों ने सामने बाइक लगाकर उन्हें रोक लिया। इस बीच पीछे से एक बदमाश ने उनकी ढाई साल की बेटी के गले पर चाकू लगाया। यह देख रोली सहम गई। इस बीच दूसरे बदमाश ने रोली के गले से सोने की चेन लूट ली। बदमाशों के भागते ही रोली ने मदद के लिए शोर मचा दिया। एक ठेले वाले ने बदमाशों को दौड़ाया मगर वह भाग निकले।

रोली के पति डॉ. अमित कुमार शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने टरका दिया। उन्होंने तीन नवंबर को पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर विभूतिखंड पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की तो बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज मिल गया। फुटेज के आधार पर पुलिस, लुटेरों की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि घटना के बाद पीड़ित थाने नहीं आए थे। जैसे ही पुलिस कमिश्नर से शिकायत की गई तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।

0 Response to "जब Commissioner से मिले तब जा कर लिखी FIR "

Post a Comment