अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे यूपी चुनाव
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि वे अगले वर्ष की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में नहीं नहीं लड़ेंगे.
अखिलेश ने सोमवार को PTI को एक Interview में ये बात कही.
अखिलेश आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी से सांसद और यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का चेहरा है. उन्होंने कहा कि वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. अपने चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (PSPL) को चुनाव के लिए ‘साथ लेने’ की संभावनाओं पर उन्होंने कहा, ‘मुझे इसमें कोई भी परेशानी नहीं है. उन्हें (शिवपाल) और उनके सहयोगियों को उचित सम्मान दिया जाएगा. ‘
गौरतलब है कि अखिलेश ने अभी तक कोई विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है. वे कन्नौज और आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़े थे. अखिलेश जब यूपी के सीएम बने थे तो वे विधान परिषद से चुने गए थे.
0 Response to "अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे यूपी चुनाव"
Post a Comment