अब सोच रहे है क्यू खाया समोसा
आशियाना में बैंक से डेढ़ लाख रुपये निकालने के बाद सड़क पर रुककर समोसा खाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। दरअसल, पीड़ित की बाइक में टंगे बैग से एक व्यक्ति डेढ़ लाख रुपये पार कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आशियाना इंस्पेक्टर ने बताया कि पारा के नरपतखेड़ा निवासी चन्द्रिका प्रसाद गुरुवार शाम चार बजे जानकीपुरम व आलमबाग स्थित बैंक से 1.50 लाख रुपये निकालकर बाइक से औरंगाबाद जा रहे थे। बंगलाबाजार के पास वह समोसा खाने लगे। समोसा खाकर कुछ देर बाद दुकान से बाहर आए तो देखा कि बैग में रखे 1.50 लाख रुपये गायब थे। बैग से पैसे गायब देख उनके होश उड़ गए। आसपास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पास में लगे सीसी कैमरे में बैग से पैसे निकालता एक व्यक्ति दिखाई दिया
बैंक से ही कर रहा था पीछा
पुलिस का कहना है कि चन्द्रिका प्रसाद के मुताबिक बैंक से पैसे निकालने के बाद ही शातिर उनके पीछे लगे गया था। बंगलाबाजार में बाइक रुकते ही उसे मौका मिल गया और वह पैसे लेकर चंपत हो गया। अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
Ye to Chutiya hai 1.5 lakh koi shop ke bahar chodta hai wo bhi two Wheeler me kuch aur majra hoga
ReplyDelete