-->
लखनऊ की महिला से उलझने पर फल वाला घायल

लखनऊ की महिला से उलझने पर फल वाला घायल


लखनऊ के इन्दिरानगर निवासी सीमा में मंगलवार रात फल बेचने वाले सत्यराम को चाकु मार कर घायल कर दिया 

ये था मामला : दरसल सीमा का कहना था की फल वाला केले के दाम कम नहीं कर रहा था, साथ ही वो बाज़ार के rate से अधिक दामों पर केले बेच रहा था, थोड़ी देर मोल भाव करने के बाद फल वाले ने सीमा को केला देने से मना कर दिया था। 

इस लिए सबक़ सिखाने के लिए सीमा ने ग़ुस्से में फल वाले के दाहिनी कलाई और कंधे पर चाकु से हमला कर उसको घायल कर दिया।

ख़ून निकलता देख आस पास के व्यापारी भी इकट्टा हो गए और महिला को पुलिस से पकड़वा दिया। घायल फल वाला अभी अस्पताल में है।

1 Response to "लखनऊ की महिला से उलझने पर फल वाला घायल "