-->
PWD Whatsapp Complain Number for Lucknow

PWD Whatsapp Complain Number for Lucknow



Dear Lucknow, अगर आपके भी इलाक़े में कोई Road ख़राब है या गड्डे है तो अब आप PWD को Complain कर सकते है, अब सड़क टूटी होने पर अब पब्लिक को किसी दफ्तर या नेता के घर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। 



एसे करे Complain :

  • जहां की सड़क खराब है वहां की Photo Click करे,
  • Photo के साथ Road का Address और Details लिखे,
  • इस दोनों चीजों को  PWD के Whatsapp नंबर 7991995566 पर भेजे,
  • Complain मिलते ही विभाग तुरंत Action लेगा.
  •  ये सुविधा लोगों के लिए शुरू की गई है ताकि लोग बिना किसी समस्या के अपनी शिकायत विभाग तक पहुंचा सकें।

5 Responses to "PWD Whatsapp Complain Number for Lucknow "

  1. जानकीपुरम विस्तार से शुकला चौराहे तक एवं मुर्गामण्डी से लोधी चौराहा होते हुए कुर्सी रोड़ तक बहुत ही खराब रास्ता है

    ReplyDelete
  2. Mera naam sidhant Gauri Bazar sarojini nagar may rahta hu
    mere camlaint hai mere gaov ki road krabh hai
    plz requst hai mere road ki marmad or sahi krne ki kirapa kre
    mobile No.9044927482

    ReplyDelete
  3. Mayur gold city colony, chandan road, faridi nagar ki 100 mgr.road bahut tooti hai. Kripa kare aour banaye. Oil

    ReplyDelete
  4. महोदय विनम्र निवेदन है कि हम गोमती नगर विस्तार से लगी हुई कॉलोनी गीतापुरी खर्गापुर (लक्ष्मण वाटिका पार्क) लखनऊ में के निवासी है हम आपको सूचित करना चाहते है कि हम यहाँ कई वर्षो से रह रहे है परन्तु अभी तक हमारे क्षेत्र में अभी तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ है | जहाँ पर हमेशा नाली का पानी रास्ते में भरा रहता है और बरसात में इतना जायदा पानी भरा रहता है कि आम जनता तो क्या चार पहिया वाहन भी नहीं निकल पाते है | जिसकी वजह से बच्चो, महिलाओं को इधर उधर जाने में तथा गाड़ियों का भी आना जाना मुश्किल हो रहा है | इसकी सुचना हमने विगत वर्षो में पव्ड डिपार्टमेंट को भी दिया लेकिन उनसे भी हमे कोई सहायता नहीं मिल पायी | जिसकी वजह से समयस्या जस कि तस बानी हुई है |
    अतः आपसे विनय पूर्वक अनुरोध है की कृपया करके क्षेत्र गीतापुरी खर्गापुर (लक्ष्मण वाटिका पार्क) लखनऊ में रोड और नाली बनवाने का प्रयास करे | जिससे हमारी समस्या का समाधान हो सके |

    ReplyDelete