पुलिस वाले को ही कर डाला Video Call
लखनऊ के कृष्णा नगर से Cyber Fraud का एक और मामला सामने आया है, अब कि शिकार और कोई नहीं खुद पुलिस वाला हो गया है.
दरसल 17 Oct को Retd पुलिस कर्मी के बाद एक Video call आया था, Call Unknown Number से था, जिसको उठाते ही एक लड़की आई और कुछ बात करने लगी, तुरंत ही उसने अपने कपड़े हटा कर एक Photo Click कर ली. ये देख पुलिस कर्मी ने call cut कर दिया.
कुछ देर बाद पुलिस कर्मी ने Number पर वो Screenshot और एक message आया, जिसमें लिखा था की ये फ़ोटो Social Media पर Upload कर दी जाएगी अगर पैसे नहीं दिए तो. ये देख पुलिसकर्मी बात को अनसुना कर दिया मगर 4 दिन बाद फिर से पुलिसकर्मी को Cyber Cell से बन कर Call किया गया और तुरंत 10 लाख देने को बोला गया.
इसपर लगातार Call आने से पुलिस कर्मी परेशान हो कर लखनऊ के कृष्णा नगर में FIR दर्ज कराई है.
0 Response to "पुलिस वाले को ही कर डाला Video Call "
Post a Comment