एक Tweet इन लड़कों को अर्श से फ़र्श पर ले आया
दिल्ली से प्रयागराज जा रही Prayagraj Express के S7 Coach में कुछ लड़के बिना Ticket घुस आए, जिसके बाद Seat न होने के वजह से लड़के S 7 Seat number 60 पर बैठी लड़की से बदतमीजी करने लगे, जिसका विरोध करने पर लड़कों ने लड़की व उसके भाई को देख लेने की धमकी दी. लड़की के भाई ने पूरे मामले को तुरंत Tweet कर दिया, जिसके बाद वहाँ RPF आ गई. देखे पूरा Tweet.
दिल्ली से प्रयागराज आने वाली ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस में S7 बोगी के सीट नंबर 60 पर बैठी लड़की से लड़कों ने बदतमीजी की है, वहां उपस्थित उसके भाई से भी लड़को ने हाथापाई की है..! कृपया तुरन्त संज्ञान में ले, कोई भी अप्रिय घटना न घटने पाए..! @Anoop_newslive @RailMinIndia @Uppolice
— Nikhil S Yuva (@nikhilsyuva) October 16, 2021
@spgrpallahabad से एस्कॉर्ट सिपाही आई.एन. सरोज जी ने वहां पहुँचकर त्वरित कार्यवाही की, वहां पहुँचकर बात करने पर पता चला दोनों आरोपी लड़के खेल अकादमी के छात्र है और परीक्षा देकर लौट रहे है, दोनों रिजेक्शन की वजह से मानसिक रूप से विक्षिप्त अवस्था में लग रहे है। माफ़ी देना ठीक समझा। pic.twitter.com/tyTvC3p6nk
— Nikhil S Yuva (@nikhilsyuva) October 16, 2021
धन्यवाद @spgrpallahabad @Uppolice @RailwaySeva आपकी त्वरित कार्यवाही से अप्रिय घटना होने से बच गयी।
— Nikhil S Yuva (@nikhilsyuva) October 16, 2021
सलाम, जय हिंद pic.twitter.com/qM9jK263HS
Good work by GRPF. Keep it up .
ReplyDelete