-->
एक Tweet इन लड़कों को अर्श से फ़र्श पर ले आया

एक Tweet इन लड़कों को अर्श से फ़र्श पर ले आया

 


दिल्ली से प्रयागराज जा रही Prayagraj Express के S7 Coach में कुछ लड़के बिना Ticket घुस आए, जिसके बाद  Seat न होने के वजह से लड़के S 7 Seat number 60 पर बैठी लड़की से बदतमीजी करने लगे, जिसका विरोध करने पर लड़कों ने लड़की व उसके भाई को देख लेने की धमकी दी. लड़की के भाई ने पूरे मामले को तुरंत Tweet कर दिया, जिसके बाद वहाँ RPF आ गई. देखे पूरा Tweet.


1 Response to "एक Tweet इन लड़कों को अर्श से फ़र्श पर ले आया "