इनसे बचने के लिए अब बस यही विकल्प बचा
आज सुबह लखनऊ Metro में सफ़र करने पहुँचे बहुत लोग डर गए, दरसल में बंदरों की समस्या बहुत बड़ गई है, आए दिन बंदर Metro में घुस जाते है, वही कई बार यात्रियों से भी इनकी मुठभेड़ हो जाती है, इस लिए लखनऊ मेट्रो ने बंदरों को डराने के लिए 9 मेट्रो स्टेशनों पर लंगूरों के Cutout लगाए हैं।
अब देखने की बात ये होगी की क्या इससे बंदरों का आतंक कम होगा की नहीं.
स्टेशन कंट्रोलर विवेक मिश्रा ने बताया कि शुरुआत में हमने 'गुस्से में लंगूर' की आवाजें बजाईं। इसका कुछ प्रभाव पड़ा लेकिन दीर्घकालिक नहीं। इसलिए, मैनेजमेंट ने इन कटआउट को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया। जब कटआउट के साथ आवाजें बजाई गईं तो असर देखने को मिला। हम कटआउट की स्थिति को नियमित रूप से बदलते रहेंगे।
0 Response to "इनसे बचने के लिए अब बस यही विकल्प बचा "
Post a Comment