-->
दिल्ली-मुंबई के तर्ज़ पर अब लखनऊ के इन 3 इलाक़ों में सजेंगी महफ़िल

दिल्ली-मुंबई के तर्ज़ पर अब लखनऊ के इन 3 इलाक़ों में सजेंगी महफ़िल

 


लखनऊ में Street Food पसंद करने वालों के लिए ये एक अच्छी खबर है, अब लखनऊ में भी दिल्ली, मुंबई के तर्ज़ पर Street Food Zone बनेगा. इसका एलान कल DM Lucknow ने किया 

दरसल स्ट्रीट फूड के शौकीन लोगों को अच्छी गुणवत्ता के सफाई से बने व्यंजन खाने को मिले इसके लिए प्रयास किए जा रहे है। 

DM लखनऊ ने 

  • River Front 
  • Rumi Darwaja और 
  • Charbagh 

पर Food Truck/Chart के लिए लाइसेंस देने का निर्देश दिया है। 

2 Responses to "दिल्ली-मुंबई के तर्ज़ पर अब लखनऊ के इन 3 इलाक़ों में सजेंगी महफ़िल "

  1. Sir please tell me what is process take place for street food on river front?

    ReplyDelete
  2. Please tell me the procedure to take license for charbhag

    ReplyDelete