-->
Lucknow में Over smart लोगों की कमी नहीं है

Lucknow में Over smart लोगों की कमी नहीं है

 Lucknow में Over smart लोगों की कमी नहीं है,


दरसल आपको पता ही है की कोरोना की 2nd wave के बाद से अस्पताल आने वाले मरीज़ व उनके attendent को Negative कोरोना Report दिखा कर ही Hospital में Entry मिल रही है, ये इस लिए किया गया है ताकि Hospital फिर से कोरोना का Hotspot न बन जाए और गंभीर मरीज़ों की जान पर न बने।


मगर अस्पताल आ रहे कुछ लोग Corona की फ़र्ज़ी Report बनवा कर हॉस्पिटल प्रशासन को धोका देते हुए Entry ले रहे है। बीते कई महीनों से लगातार एसे लोग मिल रहे है।


ये लोग फ़र्ज़ी Negative Report तो बनवा लेते है मगर जब Hospital में Report के ऊपर दिए गए QR Code की जाँच होती है तो पकड़े जाते है। पकड़े गए लोगों में से कुछ ने हॉस्पिटल के बाहर घूम रहे दलालों द्वारा फुसला कर के भी ये ग़लत काम करना काबुला है।


RML, KGMU व PGI समेत अन्य कई अस्पतलो ने अब एसे पकड़े जाने वाले लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।

0 Response to "Lucknow में Over smart लोगों की कमी नहीं है"

Post a Comment