-->
Lucknow - Mumbai Pushpak Express में बैठने से डर लगेगा

Lucknow - Mumbai Pushpak Express में बैठने से डर लगेगा


लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस (Lucknow-Mumbai Pushpak Express) में एक महिला के साथ गैंगरेप (gangrape) किया गया है। 

इस मामले के संबंध में पुलिस (Police) ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि, फरार चार आरोपियों की पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है। 




पूरा मामला :

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीती रात लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक सात से आठ लुटेरे (robbers) घुस गए। लूटेरों ने करीब 20 यात्रियों से नगदी व सामन लूट (looted) लिया।

 यात्रियों से लूट के अलावा लूटेरों ने ट्रेन में यात्रा कर रही एक 20 साल की लड़की को नग्न कर उसके साथ पहले बदसलूकी की फिर  चलती ट्रेन में गैंगरेप किया। गैंगरेप की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। 


घटना की सूचना मिलने के बाद कल्याण जीआरपी (Kalyan GRP) ने लूट और रेप (Rape) का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। फरारा चार आरोपियों को पुलिस कर रही तलाश पुलिस ने अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

वाकि चार की पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है। 

2 Responses to "Lucknow - Mumbai Pushpak Express में बैठने से डर लगेगा "

  1. Grabbing today's best job opportunities, in these trying economic circumstances, requires knowing where in the country they're going to be and what skills will be needed to get them. Another factor will be the kind of jobs sector -- industrial or service -- that is creating the most jobs. It's a fool who denies manufacturing is greatly diminishing as an economic force in the USA. Just a casual look at the domestic car companies proves this point, sad to say. https://dynamichealthstaff.com/ireland-nurses-vacancy

    ReplyDelete