-->
अगले Season में IPL खेलेगी लखनऊ की टीम

अगले Season में IPL खेलेगी लखनऊ की टीम

 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दो नई टीमों का ऐलान कर दिया गया है। 

आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ की टीम को 7,090 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं CVC कैपिटल ने 5600 करोड़ रुपए में अहमदाबाद की टीम खरीदी है। BCCI को दोनों टीमों से 12 हजार करोड़ की कमाई हुई है, जो उम्मीद से बहुत ज्यादा अधिक है।



अगले Season में खेलते दिखेगी Lucknow की Team 

इन टीमों के शामिल होने के बाद अगले सीजन से IPL में टीमों की संख्या बढ़कर दस हो जाएगी। IPL में मैचों की संख्या भी 60 से बढ़कर 74 हो जाएगी। खिलाड़ियों के लिहाज से बात करें तो दो टीमें बढ़ने से कम से कम 45 से 50 नए खिलाड़ियों को IPL में खेलने का मौका मिलेगा। इनमें भी 30 से 35 युवा भारतीय खिलाड़ी होंगे।

Social Media पर Lucknow की IPL Team पर Memes की बहार आ गई है 







0 Response to "अगले Season में IPL खेलेगी लखनऊ की टीम "

Post a Comment