-->
Lucknow : Guest House में बुला कर बनाई Video

Lucknow : Guest House में बुला कर बनाई Video


 लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल के पास बने एक Guest House में Model का बनाया गया अश्रिल Video.

दरसल Film में काम दिलाने के नाम पर Screen Test के लिए लखनऊ में रहने वाली Model को सहारा अस्पताल के सामने बने Guest House में बुलाया गया था, Screen test के दौरान Model का कहना है की उसको Cold Drink दी गई जिसमें कुछ नशीला प्रदार्थ था. Cold Drink पीने के बाद Model बीहोश हो गई. 

इसी बीहोशि का फ़ायदा उठा कर आरोप है की दीया वर्मा, अनूप ओझा, वरुण तिवारी, आयुष मिश्रा, प्रिया मिश्रा और संदीप विश्वकर्मा ने Model का अश्रिल Video बना लिया, होश आने पर Model के कपड़े अस्त व्यस्त थे.

Model का आरोप है की  आरोपियों ने Video  Viral करने की धमकी देते हुए मॉडल से पांच लाख रुपये मांगे गए। दीया ने कहा कि वीडियो बन गया है। वॉयरल करने जा रहे हैं। बचना चाहती हो तो पांच लाख जुटा लो। मांग पूरी नहीं होते देख आरोपी ने युवती को ई-मेल से लिंक भेजा था। जिसे खोलने पर युवती को आपत्तिजनक हालत में बनाई गई वीडियो दिखाई पड़ी। 

इंस्पेक्टर के मुताबिक दीया वर्मा, अनूप, वरुण तिवारी, आयुष मिश्रा, प्रिया, संदीप पर केस किया गया है।

 

0 Response to "Lucknow : Guest House में बुला कर बनाई Video "

Post a Comment