-->
Lucknow Crime : Gomti Nagar में हुई मुठभेड़, 3 पुलिस वाले....

Lucknow Crime : Gomti Nagar में हुई मुठभेड़, 3 पुलिस वाले....

 


प्रभारी निरीक्षक केशव तिवारी के मुताबिक रात करीब दो बजे डीसीपी पूर्वी की क्राइम सर्विलांस टीम के साथ कल रात क़रीब 2 बजे गोमती नगर में रेलवे ट्रैक के आसपास पुलिस सर्च अभियान चला रही थी, तभी वहाँ बैठे कुछ लोगों पर पुलिस की नज़र पड़ी, जबतक पुलिस उनतक पहुँचती, तबतक बदमाशों ने पुलिस पर Firing शुरू कर दी.

एकदम से हुई Firing में पुलिस के तीन सिपाहियों को गोली लग गई.

जब की पुलिस के तरफ़ से हुई Firing में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको RML हॉस्पिटल में भेजा गया है.जबकि अन्य बदमाश भागने में कामयाब हो गए. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

0 Response to "Lucknow Crime : Gomti Nagar में हुई मुठभेड़, 3 पुलिस वाले...."

Post a Comment