-->
लखनऊ के आशियाना से सामने आई शर्मनाक घटना

लखनऊ के आशियाना से सामने आई शर्मनाक घटना


लखनऊ में रेप के मामले बढ़ते जा रहे है, कल कैसरबाग में Dentist द्वारा रेप की खबर अभी दबी ही नहीं थी की आज लखनऊ के आशियाना में पूर्व DSP (Police) पर उनके यहाँ काम करने वाली युवती ने रेप का आरोप लगा दिया है.

युवती का आरोप है की पूर्व DSP ने लगातार कई महीनों से उसके साथ कई दिनों से दुष्कर्म कर रहा था, युवती ने आरोप लगाया की वो कई दिनों से आशियाना थाने आ रही थी Report लिखाने मगर पुलिस उसको टरका दे रही थी, बीती शाम किसान नेता अमर सिंह लोधी के दखल के बाद पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड डिप्टी एसपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। 

एक युवती पर हो रहे दुष्कर्म पर भी पुलिस का शांत रहना और FIR दर्ज न करने यूपी सरकार के Mission Shakti की Poll खोलता है. मगर आशियाना इंस्पेक्टर धीरज कुमार शुक्ल का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज करने में कोई हीलाहवाली नहीं की गई है।

0 Response to "लखनऊ के आशियाना से सामने आई शर्मनाक घटना "

Post a Comment