अब गाड़ी के अंतिम नम्बर से HSRP लगवाने की Last Date decide की जाएगी
High Security Number Plate लगवाना अब अनिवार्य कर दिया गया है.
अब जिसकी गाड़ी पर HSRP नहीं मिलेगा उसको भारी चालान देना पड़ेगा. परिवहन विभाग ने वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर जुर्माना लगाने की तारीख तय कर दी है।
शासन के विशेष सचिव (परिवहन) अरविंद कुमार पांडेय ने परिवहन आयुक्त को पत्र भेज कर जुर्माना वसूलने का आदेश दिया है.
अब गाड़ी के अंतिम नम्बर से HSRP लगवाने की Last Date decide की जाएगी -
2 wheeler ki bhi koi last date hai ?
ReplyDelete