-->
दिवाली पर भूल कर भी गटर के ऊपर पटाका न जलाए

दिवाली पर भूल कर भी गटर के ऊपर पटाका न जलाए


 

सूरत के योगी चौक इलाक़े की तुलसी दर्शन सोसायटी के एक सीसीटीवी वायरल हुए है । सीसीटीवी में क़ैद हुयी इस तस्वीरों में पाँच बच्चे एक मकान के बाहर बैठे नज़र आर रहे है उसके बाद ये पाँचो बच्चे सोसायटी के बाहर रोड पर गटर के ढक्कन पर मिलकर पटाके चलाने के लिए जैसे ही माचिस जलाते है वैसे ही गटर के भीतर से आग की लपटें निकलने लगती है जिसमें ये पाँचो बच्चे झुलस जाते हैं। 26 तारीख़ को बनी इस घटना के विडीओ सोश्यल मीडिया पर वायरल हुए है ।


0 Response to "दिवाली पर भूल कर भी गटर के ऊपर पटाका न जलाए"

Post a Comment